Sita Navami (2nd May, 2020 Saturday) marks the birth anniversary of Sita, the divine consort of Lord Rama. The festival is also known Sita Jayanti, Janaki Navami or Janaki Jayanti celebrated on the Shukla Paksha (Waxing Moon), Navami (Day Nine) tithi in the lunar month of Vaishaka (May-June) as per the Hindu calendar.
सीता नवमी का पर्व राजा जनक की पुत्री एवं भगवान श्रीराम की पत्नि माता सीता का प्राकट्योत्सव है। इसे जानकी नवमी पर्व भी कहते हैं। हिन्दू धार्मिक आस्था के अनुसार यह महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन माता सीता सहित भगवान राम की पूजा की जाती है एवं व्रत उपवास रखा जाता है। आइए जानते हैं सीता नवमी कब है और इसका मुहूर्त का समय क्या होगा।
#Sitanavami2020 #Janakinavami #Shubhmuhurat